Chandauli News: चंदौली पुलिस ने पूजा पंडाल में आयोजकों से मिलकर शांतिपूर्वक पर्व संपन्न कराने की अपील
चंदौली: दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को सब कुशल शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कल निर्देश जारी किया है एसपी के निर्देश के अनुपालन में दशहरा के अवसर पर सीओ सदर रामवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ नगर स्थित पूजा पंडाल का अवलोकन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने पूजा पंडाल में आयोजकों से मिलकर शांतिपूर्वक पर्व संपन्न कराने की अपील किया। इस दौरान अराजक तत्व व शरारती तत्वों पर कार्यवाही भी की बताते चलें कि एसपी के निर्देश पर दुर्गा पूजा दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस लगातार जनपद के विभिन्न पूजा पंडाल सहित नगर स्थित पूजा पंडाल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही साथ ही लोगों से शांतिपूर्वक पर्व संपन्न कराने की अपील भी किया।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने नगर स्थित श्री राम जानकी शिव मंदिर, श्री महावीर क्लब, यंग बॉयज क्लब, शिव क्लब वह शंकर मोड़ स्थित जय मां सती सेवा समिति की पूजा पंडाल का अवलोकन किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हिदायत दिया कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगी उन्होंने पूजा आयोजकों से अपील किया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का उत्पात न मचाए ऐसा करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।