Chandauli News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन का किया आयोजन
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में विजयादशमी के दिन संघ के स्वयंसेवकों ने घोष वादन के साथ पूर्ण गणवेश में अग्रवाल सेवा संस्थान से ओमनगर तक पथ संचलन किया। संचलन के बाद ओमनगर हनुमान मंदिर के प्रांगण में उपस्थित संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख श्री रामचन्द्र जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, आद्य सरसंघचालक डा. हेडगेवार गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण कर शस्त्रपूजन किया। अमृत वचन मनीष व एकल गीत सुशील के बाद मुख्यवक्ता काशी प्रांत प्रचारक प्रमुख श्री रामचन्द्र जी ने कहा की जिस प्रकार तुलसीदास जी जन्मजात रामभक्त थे वैसे ही संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे। अब तक संघ ने विचारों का प्रसार बहुत किया आगे संघ के विस्तार पर कार्य करना है।
उन्होंने कहा एक बार एक गाँव के लोग दूसरे गाँव के दुर्जनों से परेशान थे वे संत से यज्ञ करने के लिए कहे संत ने कहा मैं करता हूँ कुछ दिन बाद उपाय न होने पर पुनः गाँव के लोग संत के पास आये और ऐसे ही कई बार होने पर गाँव के लोग संगठित हुए और संत को सबक़ सिखाने का निर्णय लिये, जैसे ही लोग संत के पास आये संत ने कहा मेरा यज्ञ सफल हो गया संत ने लोगों को बताया संगठन ही आप सब की शक्ति है ठीक ऐसे ही संघ भी सज्जन समाज के लिए कर रहा है।
उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर से जल का संरक्षण करना होगा, स्वदेशी वस्तुओं को सर्वप्रथम अपने घर में प्रयोग करना होगा। प्रचारक प्रमुख ने कहा अयोध्या में 76 बाद युद्ध हुआ 500 साल की प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी को भव्य राममंदिर का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर संघ के सह ज़िला संघचालक रामकिशोर, नगर संघचालक मुनि, ज़िला प्रचारक आशुतोष, नगर कार्यवाह भुवनेश्वर , नगर प्रचारक पवन, ज्योति, अखिलेश, रोहित, ऋषि, संतोष, घनश्याम, जतिन, सुमित आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।