Chandauli News: नवरात्र की अंतिम तिथि को पूजा पंडाल वह मंदिर परिसर में यज्ञ हवन कुंड में भक्तों ने आहुति देकर जनकल्याण की कामना की
चंदौली: शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन जनपद सहित नगर के पूजा पंडाल मे आस्था का सैलाब उमङ पङा इस दौरान भक्तों ने मां महिषासुर मर्दिनी का दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की पूजा पंडाल को आकर्षक विद्युत झालरों और लाइटों से सजाया गया था। इससे पूरा नगर जगमग रहा नवरात्र की अंतिम तिथि को पूजा पंडाल वह मंदिर परिसर में यज्ञ हवन कुंड में भक्तों ने आहुति देकर जनकल्याण की कामना की नगर स्थित श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर श्री महावीर क्लब यंग वायज क्लब शिवा क्लब व शंकर मोड़ स्थित जय मां सती सेवा समिति के पूजा पंडाल मैं भक्तों ने विधि विधान से मां की पूजा अर्चना के पश्चात हवन कुंड में आहुति देकर सुख समृद्धि की कामना की देर रात्रि तक पूजा पंडाल में भक्तों का आना-जाना लगा रहा।
बताते चले की शारदीय नवरात्र इस बार पूरे 9 दोनों का रहा सोमवार नवरात्रि की नवमी और दशमी तिथि को पूजा पंडाल मैं दर्शन पूजन को देर रात तक भक्तों की भीड़ बनी रही विभिन्न पूजा समितियां द्वारा श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर से लेकर नागुरा गेट तक विद्युत लाइटों से सजावट की गई थी इससे पूरा नगर जगमग रहा पूजा पंडाल बज रहे भक्ति गीतों से पूरा नगर गुलजार रहा सुरक्षा की दृष्टि से एएसपी विनय कुमार सिंह व सीओ सदर रामवीर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह नगर भ्रमण कर पूजा पंडाल का अवलोकन करते रहे इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अराजक तत्वों व नशेड़ियों के खिलाफ कार्यवाही भी की।