Chandauli News: दशहरा और दुर्गा पूजा के मद्देनजर नगर वासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त जमीन से वाहन हटाने की मांग किया
चंदौली: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गांधीनगर स्थित जनपद एवं सत्र न्यायाधीश चंदौली के बगल में खाली सरकारी जमीन पर विभिन्न लोगों द्वारा वाहन पार्किंग की जाती है जब कि उक्त खाली जमीन के ठीक सामने श्री राम जानकी शिव मंदिर स्थापित है नगर वासियों का कहना है कि उक्त खाली जमीन पर अवैध रूप से लोगों द्वारा वाहन पार्किंग की जाती है जब कि विगत वर्ष जिला प्रशासन द्वारा वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई थी इसके बाद भी वाहन पार्किंग बंद नहीं किया गया। मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि नवरात्र का पावन महीना चल रहा है दशहरा और दुर्गा पूजा पर उक्त खाली जमीन के रास्ते मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन वाहन पार्किंग किए जाने के चलते भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चले की नगर पंचायत के चांदनी मार्केट स्थित जनपद एवं सत्र न्यायाधीश आवास के बगल में राजस्व विभाग की खाली जमीन पड़ी हुई है उक्त जमीन पर वर्षों से लोगों द्वारा वाहन पार्किंग की जाती है जिला प्रशासन द्वारा कई बार वहां खाली करने की हिदायत दी गई है इसके बाद भी लोगों द्वारा वाहन पार्किंग की जा रही है जबकि मंदिर परिसर में आने जाने के लिए उक्त खाली जमीन से आवागमन आसान होता है लेकिन वाहन पार्किंग किए जाने के कारण भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर वासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए वाहन जमीन से हटाने की मांग की है।