Chandauli News: शारदीय नवरात्र को लेकर पूजा पंडाल वह मंदिर परिसर में कलश स्थापना को लेकर तैयारी शुरू
चंदौली: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार 15 अक्टूबर से हो रहा है शारदीय नवरात्र को लेकर पूजा पंडाल वह मंदिर परिसर में कलश स्थापना को लेकर तैयारी का ध्यान पूरे दिन चल रहा वही नगर सहित पूरे जनपद में नवरात्र पर्व की पूर्व संध्या पर बाजारों में काफी चहल पहल बनी रही। इस दौरान भक्तों ने पूजन सामग्री की खरीदारी की बताते चले की शारदीय नवरात्र का पर्व सनातन धर्म में महत्वपूर्ण स्थान रखता है 15 अक्टूबर रविवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी नवरात्र को लेकर भक्तों में काफी उत्साह बना हुआ है।
श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर के पुरोहित पंडित दीनानाथ त्रिपाठी ने बताया कि इस बार मां की सवारी हाथी पर होगी जो लोक कल्याणकारी है प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रतिपदा की शुरुआत प्रातः काल 6:00 बजे से लेकर सायकाल 7:00 बजे तक है शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करना भक्तों के लिए कल्याणकारी होता है इससे मां की विशेष कृपा बनी रहती है श्री त्रिपाठी ने बताया कि 23 अक्टूबर को नवमी और दशमी एक ही तिथि को पङ रहा है लेकिन उदय तिथि में दशहरा पड़ने के कारण 24 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनेगा उन्होंने बताया कि मां का अंतिम दिन प्रस्थान मुर्गी पर होगा जो भक्तों के लिए मंगलकारी नहीं है लेकिन प्रथम दिन हाथी पर आगमन से मां भक्तों का कल्याण करेगी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस बार का नवरात्र पूरे 9 दिन का होगा इसमें अलग-अलग मां के स्वरूपों का पूजन अर्चन किया जाएगा पूजा पंडाल मे मां की प्रतिमा सप्तमी तिथि 21 अक्टूबर को स्थापित की जाएगी अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर को पड़ेगा इस दिन प्रथम और अंतिम दिन भक्ति व्रत का पालन करेंगे उन्होंने बताया कि मां दुर्गा के नौ स्वरूप कुंवारी कन्याओं की पूजा करने से व्यक्ति को सभी मनोवांछित फल की प्राप्त होती है इसलिए मां का स्वरूप कुंवारी कन्याओं का पूजन नवरात्र में फलदाई होता है कन्या रूपी मां के स्वरूप का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया जाता है साथ में मां से आराधना की जाती है कि सभी कष्ट को दूर कर मेरा कल्याण करें नवरात्र को लेकर शनिवार को जनपद सहित नगर के बाजारों में चहल पहल बनी रही वही बाजारों में अस्थाई और अस्थाई रूप से माला फूल फल नारियल चुनरी सहित पूजन सामग्री की दुकान सजी रही।