सकलडीहा: पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” के तहत अमृत कलश यात्रा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में सभी छात्रों ने एक कलश में मिट्टी दूसरे में चावल डालकर पंच प्रण प्रतिज्ञा ली। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को देश का जिम्मेदार नागरिक बनना है। देश के लिए अनेक शहीदों ने कुर्बानी दिया है। इसलिए इसे संजोकर रखना है। इसके बाद कलश यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के छात्रों द्वारा महाविद्यालय से लेकर कचहरी तक यात्रा निकाली गई।
उप जिलाधिकारी मनोज पाठक जी ने कलश यात्रा में शामिल होकर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के स्वयं सेवकों को संबोधित और प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई उस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.दयाशंकर यादव जी ने कहा कि आजादी के संघर्ष को जन जन तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। ताकि आजादी के महत्व का आप लोग भी समझें। इस अवसर पर प्रो.शमीम राईन, प्रो. विजेंद सिंह, डॉ.अनिल तिवारी, श्री श्यामलाल यादव, धर्मेंद्र यादव, शुभम सिंह तथा छात्रों में विनोद विश्वकर्मा, आकाश गौतम, नियामत अली उपस्थिति रहे।