सकलडीहा: महानिदेशक सकूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देशन में प्राचार्य संग संयुक्त दल ने किया पीएमश्री विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण। जानकारी के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रही है इसी क्रम में प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारी संयुक्त टीम के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का लगातार निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं वहीं डायट प्राचार्य डॉ० माया सिंह की अध्यक्षता में पीएम श्री विद्यालय निरीक्षण हेतु तीन सदस्यीय दल गठित किया गया सदस्य जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली बनाए गए हैं। टीम अधिकारियों द्वारा पीएम श्री योजना के अन्तर्गत चिंहित विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान पीएमश्री विद्यालय की चेकलिस्ट के बिन्दुओं-विद्यालयों के निर्माण, शिक्षा गुणवत्ता, पूर्व प्राथमिक शिक्षा, समेकित शिक्षा, बालिका शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, माध्यमिक शिक्षा सम्बन्धी प्रगति की जानकारी ली गयी। दूसरी ओर डायट प्राचार्य द्वारा गोंद लिए कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भौतिक दशाओं, डिजिटल संदर्शिका, शिक्षक डायरी के विकास, पाठ योजना, व्हाट्सएप ग्रुप की सूचनाओं के साझा करने, प्रिंट रिच सामग्री के कक्षावार प्रदर्शन, टीएलएम के प्रयोग, बच्चों को होमवर्क प्रदान करने, लर्निंग कॉर्नर के विकास, निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। निरीक्षण के दौरान डा० जितेन्द्र सिंह, श्री राजेश कुमार सिंह व मोहनलाल गुप्ता मौजूद रहे।