सकलडीहा: परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बालक बालिका कबड्डी कुश्ती और योग की प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय रैपुरा पर मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसका उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश कुमार राय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के जमाने में जो किसी भी खेल में प्रदेश और देश स्तर पर नाम करेगा उसको सरकार की तरफ से सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है यदि वही बालक एशियाड और ओलंपिक जैसे खेलों में देश का नाम रोशन करता है तो उसे सरकार की ओर से आकर्षक राशि प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि खेलों से देश की पहचान ही नही होती है बल्कि गांव का नाम भी होता है पहले लोग पढ़ाई को काफी महत्व देते थे लेकिन अब खेल को भी महत्व देते हैं । खेलोगे कूदोगे तब भी नवाब वन जाओगे खेल से शारीरिक तंदुरुस्ती रहती है वही अनुशासन की भावना खेल सिखाता है। उन्होंने विजयी प्रतियोगियों को मेडल देकर सम्मानित किया पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बालक वर्ग कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नोनार पौरा संकुल प्रथम कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्याल य नोनार पौरा संकुल प्रथम कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा। प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय घनउर प्रथम संकुल पौरा। पकंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा प्राथमिक बालिका में कंपोजिट विद्यालय रैपुरा प्रथम रहा।
जूनियर कुश्ती बालिका वर्ग में 25 किलो भार वर्ग में अनन्या प्रथम कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा 30 किलो भार वर्ग में राधा द्वितीय कम्पोजिट विघालय रैपुरा 35 किलो मेंअलका प्रथम कम्पोजिट विघालय रैपुरा 40 किलो भार वर्ग में सरोज पोरा संकुल प्रथम 45 किलो भार वर्ग में पूजा कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल प्रथम बालक वर्ग में 25 किलो भार वर्ग मेंशिवम प्राथमिक विद्यालय धनउर वरठी संकुल प्रथम 30 किलो भार वर्ग मेंकरम चंद प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनउर प्रथम बरठी संकुल 35 किलो भार वर्ग में साहिल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल प्रथम 40 किलो भार वर्ग में नितिन कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल 45 किलो भार वर्ग में शशिकांत कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल प्रथम रहे।
विद्यालय की बच्चियों ने मनमोहक सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉक्टर देवेंद्र प्रताप यादव जयप्रकाश रावत जय नारायण यादव राजेंद्र यादव चंद्रशेखर आजाद धर्मराज अरुण रत्नाकर इंद्रजीत यादव जयशंकर सिंह स्वदेश भारती राहुल सिंह आशीष सिंह दीन दयाल यादव ज्ञान प्रकाश सतीश उधम सिंह संजय हरिओम तिवारी अशोक यादव उपस्थित रहे संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक जयप्रकाश रावत अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव ने किया।