
सकलडीहा: कस्बा के सोनी मैरिज लान में शिक्षामित्र संघ की तरफ से हक अधिकार को लेकर बृहद स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा एवं अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश कुमार राय द्वारा सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड सकलडीहा सहित विभिन्न ब्लॉक के शिक्षामित्र शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्मेलन में भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वक्ताओं ने वर्तमान सरकार से अपने सम्मान एवं अधिकार को वापस लेने के लिए हुंकार भरी।

वक्ताओं ने कहा कि पिछली सरकारों ने शिक्षकों को हमेशा सम्मान देने का कार्य किया है वर्तमान सरकार कर्मचारी विरोधी कार्य करते हुए देश के विकास में अवरोध उत्पन्न करने का कार्य कर रही है समाज को विकसित करने एवं देश को तरक्की की तरफ अग्रसर करने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है विद्यालय में शिक्षा का माहौल बना रहे बना रहे इसके लिए शिक्षामित्र पूरी तरह मेहनत के साथ शिक्षण कार्य करता है इसके बावजूद शिक्षामित्रो को वेतन के नाम पर मात्र छलावा देकर अल्प मानदेय पर कार्य लिया जा रहा है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में शिक्षामित्र की अहम भूमिका रही है शिक्षामित्र अपने खून पसीने से विद्यालय को सजाने संवारने का कार्य किया है शासन के विभिन्न कार्यक्रमों में शिक्षामित्र अपनी पूरी लगन और ईमानदारी के साथ निर्देशों का पालन किया है इसके बावजूद भी शिक्षामित्र को अल्प मानदेय देकर उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर सरकार द्वारा शिक्षामित्रो को उचित सम्मान नहीं दिया गया तो जल्द ही बड़े आंदोलन को लेकर शिक्षामित्र संघ बाध्यकारी होगा। इस मौके पर मंचासीन श्रीराम द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामकरन यादव, जयप्रकाश यादव, सतीश यादव, संगीता सिंह, सुनीता मौर्य, ऋषिकांत, संजय जैन, मीरा यादव, पूर्णिमा सिंह, अब्दुल अलीम, मनोज तिवारी, बृजमोहन, कैलाश यादव, बृजेश कुमार मौर्य, यशवंत यादव, धर्मेंद्र कुमार, जयशंकर, शालिनी सिंह, आशा मौर्य, अलका श्रीवास्तव, अर्चना सोनी, कंचन लता, इत्यादि शिक्षामित्र शिक्षक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव व रामकरन यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने किया।