Chandauli News: खाना बैंक ट्रस्ट ने मनाया पांचवा वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह
पीडीडीयू नगर: भोजन, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में काम करने वाली जिले की प्रतिष्ठित संस्था खाना बैंक ने 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर के अलीनगर स्थित एक लॉन में अपना पांचवा वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व कुलपति डॉ• एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.प्रदीप कुमार मिश्र जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व चिकित्सा निदेशक डॉ.डीपी सिंह जी, कृष्णा सिंह जी, लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ•अनिल यादव जी, उ•प्र• उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री चंदेश्वर जयसवाल जी, करियर काउंसलर रविंद्र सहाय जी, मेजर अमरेंद्र सिंह जी डॉ•रवि गुप्ता जी, काशीनाथ सिंह जी, दीपक ओझा जी शैलेश तिवारी जी एवं सरोज तिवारी जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
सम्मान समारोह के साथ-साथ संगठन ने अपना विस्तार करते हुए 9 नए संरक्षक और 7 सलाहकार समिति के सदस्यों का गठन किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना एवं सत्यभामा और रुक्मणी की कहानी नामक नाटक ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी और कार्यक्रम का संचालन कर रहे अरविंद चतुर्वेदी जी की मीठी और चुटकुले बातों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भोजन के साथ-साथ संस्था अब शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है, पिछले 5 वर्षों में अनेकों रूप से सहयोग करने वाले सकड़ो नगर वासियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले सचिन गौरी वर्मा, वायरल गुरु शिवेंद्र सिंह बघेल सहित वाराणसी गोरखपुर, मिर्जापुर जिले एवं हरियाणा और राजस्थान प्रदेश से आए हुए कई समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो• प्रदीप कुमार मिश्र जी ने अपने संबोधन में बताया की वे स्थापना दिवस से ही संस्था के साथ जुड़े हुए हैं साथ ही संस्था के सदस्यों के अथक प्रयासों और निरंतरता की खूब सराहना किया। विशिष्ट अतिथि रविंद्र सहाय जी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों प्रयास की सराहना की और साथ मिलकर के काम करने के लिए भी आमंत्रित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ• डीपी सिंह जी ने संस्था द्वारा किए जा रहे निरंतर अनेक प्रयासों को अनुकरणीय बताया।मेजर अमरेंद्र सिंह जी ने अपनी बातों से संस्था के सदस्यों का पथ प्रदर्शित किया। अंत में डॉ• अनिल यादव जी ने कार्यक्रम के पूर्ण विवरण के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया।इस दौरान खाना बैंक ट्रस्ट से संस्थापक अंकित त्रिपाठी, महासचिव प्रवीण अग्रहरि, नीतेश सोनी, रवि सेठ, अमित प्रजापति, सूरज गुप्ता अभिषेक गुप्ता, शिवांगिनी शर्मा, आशुतोष जायसवाल, प्रियांशु गुप्ता एवं अमित चौहान आदि अपस्थित रहे।