Chandauli News: स्वछता हमारे जीवन का अभिन्न अंग- संजय यादव
चकिया: बबुरी में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में दूदे ग्राम प्रधान ने मन्दिर परिषद व जगह-जगह झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें स्थानीय लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ रहेगा, तभी हम उच्च विचार सोच सकते हैं। स्वच्छ तन में ही परमात्मा निवास करता है।
वही चंदाइत में पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक राजेश योगी व जिला संगठन मंत्री बृजेश बिंद ने कहा कि स्वच्छता एक क्रिया है, जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आस-पास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है। हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ-सफाई बेहद जरुरी है, अपने आस-पास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है। स्वच्छता अभियान के तहत पतंजलि योग समिति द्वारा पांडेयपुर बाजार, शिवमंदिर परिसर, पंचायत भवन सिकंदरपुर, कुटिया, साधन सहकारी समिति पचोखर सहित अन्य जगहों पर झाड़ू लगाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया।