Chandauli News: व्यापार मंडल के चुनाव की तिथि हुई घोषित समर्थको संग गहमागहमी के बीच अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सकलडीहा: संगीता शिशु विद्या वाटिका विद्यालय में रविवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद को लेकर जिला कमेटी एवं चुनाव अधिकारियों की देखरेख में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई वही कुल तीन प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार गुप्त, कृष्णा सेठ, अमित कुमार ने नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की वहीं व्यापारियों द्वारा आपसी सहमति को लेकर निर्विरोध अध्यक्ष चयन को लेकर बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा विचार रखे गए परंतु सहमति नहीं बन पाई नाम वापसी के लिए 2 घंटे का समय दिया गया था जिसमें अमित कुमार ने अपना पर्चा वापस लिया अब अध्यक्ष पद के दावेदारी को लेकर दो दावेदार चुनाव मैदान में आमने-सामने अपने समर्थकों संग डटे रहे हैं।
गौरतलब हो कि व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर लंबे अरसे से चर्चाओं का बाजार गर्म चला आ रहा था वहीं चुनाव अधिकारी मनोज जायसवाल उप चुनावधिकारी सत्यनारायण प्रसाद द्वारा व्यापार मंडल नियमावली के तहत चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कारायी गयी प्रत्याशी कृष्णा सेठ ने बैठक के दौरान कहां की व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मैं हमेशा तैयार रहने का कार्य करूंगा आज युवा देश के विकास से लेकर समस्याओं में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है प्रत्याशी दिलीप कुमार गुप्त ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर दिन रात सेवा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं।
चुनाव अधिकारियों द्वारा मतदान 8 अक्टूबर रविवार को संगीता शिशु वाटिका विद्यालय में निर्धारित किया गया है नामांकन कार्यवाही एवं बैठक में मौजूद संरक्षण मंडल के सदस्यों ने भी व्यापारी एकता को लेकर अपने-अपने विचार रखें वहीं जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा कि व्यापारी एकता अपने आप में एक मिसाल के रूप में समझ में उभर कर सामने आया है व्यापारियों के हित को लेकर उनकी समस्याओं को लेकर यह संगठन कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करता है किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नामांकन कार्रवाई के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता संरक्षक मंडल कस्बा सकलडीहा के समस्त व्यापारीगण मौजूद रहे।