Chandauli News: साक्षी कोचिंग सेंटर में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर संस्था के लोगों ने रक्तदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया
चंदौली: जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट की ओर से नगर स्थित डाक बंगला रोड पर साक्षी कोचिंग सेंटर चन्दौली में 2 अक्टूबर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर संस्था के लोगों ने रक्तदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया साथ ही साथ अध्यापक सहित 25 लोगो ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा है समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मानव सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।
श्री सोनी ने कहा कि रक्तदान से शरीर को किसी प्रकार की हानि नहीं होती है प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए इससे किसी जरूरतमंद की मदद की जा सकती है सोनी ने बताया कि महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर सेवा व श्रमदान ही सच्ची श्रद्धांजलि है संस्था के सदस्यों द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत जगह-जगह स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करना हम सभी क्या नैतिक जिम्मेदारी है कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा व कोचिंग के संस्थापक सहित अध्यापकगण सोनू, राजेश, दुर्गेश, रवि, विकास, कृष्णा यादव, राजवीर आदि उपस्थित रहे।