चकिया: बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सीकरी में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने सिकरी में 53 लाख 70 हजार रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क व दो पुलियां के निर्माण का किया शिलान्यास। विधायक ने वहां की स्थानीय जनता (महिलाएं+पुरुष) के हाथो से फीता कटवाकर कराया।वहा के स्थानीय लोगो ने कहा कि विधायक जो कहते है ,वह करतें है। वही इंटरलॉकिंग सड़क और दो पुलिया योजना मिलने से लोगों में काफी खुशी देखने को मिली।
वही विधायक रमेश जायसवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा चाहे सड़क हो और नाली का मामला हो चाहे गरीबों के आवास का मामला हो या अन्य समस्याएं आने नहीं दूंगा, इसके लिए मुझे जो भी करना पड़े किसी के दरवाजे पर जाना होगा मैं विकास के लिए जाऊंगा। इस मौके पर दिलीप सोनकर, सीकरी ग्राम प्रधान पति बब्बू सिंह, सलेमपुर प्रधान सूरज सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।