पीडीडीयू नगर: स्थानीय इस्टर्न बाजार स्थित जिला महिला चिकित्सालय पी पी सेंटर के प्रांगण में शनिवार को चल रहे स्वैच्छिक सेवा पखवाड़ा आयुष्मान भव: के तहत नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से उप नियंत्रक वाराणसी नीरज मिश्रा के निर्देश पर सहायक उप नियंत्रक व. वे. योगेश श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व चीफ वार्डेन राजीव गुप्ता के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) अभय कुमार पांडेय द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी युगल किशोर राय व प्रभारी चिकित्साधिकारी पी पी सेंटर शिव कुमार चतुर्वेदी ने मौके पर उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान ईश्वरीय सेवा है किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई सेवा कार्य नहीं है। स्वेच्छा से किया गया सेवा कार्य ही वास्तव मे मानवता का धर्म है। उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपना संबोधन मे स्वयं सेवको का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, स्वेच्छा सेवा हमारा धर्म ही नहीं कर्तव्य भी है। समाज के सही लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमे मानवता के मार्ग पर चलना होगा जिसकी कड़ी ऐसे ही कार्यो से प्रशस्त होती है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपने वक्तव्य मे रक्तदान से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि नये रक्त के बनने पर व्यक्ति उर्जावान रहता है और रक्त वहिकाएं स्वस्थ रहती हैं जो जीवन मे नई उर्जा का संचार करती हैं। इस दौरान 37 दाता रजिस्टर्ड किए गए जबकि मौके पर सहा. उपनियंत्रक व.वे. योगेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर व कार्यालय अधी. राजीव कुमार सहित 18 लोगों ने अपना रक्तदान किया। मौके पर कार्यालय अधीक्षक राजीव कुमार, विजय दूबे, डिप्टी डिविजनल वार्डेन डा.ए के सिंह, स्टाफ आफीसर अग्नि शमन कमलेश तिवारी, पोस्ट वार्डेन लल्लन प्रसाद, रंजीत भट्टाचार्य, डा. सरफराज, धर्मप्रकाश जायसवाल, प्रमोद कुमार, लोमेश परमार, तेज प्रकाश मलिक सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।