पीडीडीयू नगर: 23 सितम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त के अध्यक्ष श्री पंकज श्रीवास्तव, प्रान्त उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र नाथ उपाध्याय, प्रान्त मन्त्री श्री दिनेश जायसवाल व अन्य गणमान्य जनों ने क्रीड़ा भारती चन्दौली के जिला अध्यक्ष डॉ आनन्द श्रीवास्तव जी व सदस्य श्री अपूर्व जी को पड़ाव स्थित प0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उद्यान पर पावन खिण्ड की पवित्र मिट्टी का कलश व साथ मे काशी की पवित्र मिट्टी प्रदान कर मोटरसाइकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी की साहसिक यात्रा का झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
ये दोनों क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताजन कश्मीर से कन्याकुमारी तक 15 दिवसीय यात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा व पावन खिण्ड दौड़ के पीछे हिंदवी स्वराज के लिए साहस, त्याग, बलिदान, की गाथा का वर्णन करेंगे व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत कई स्थानों की मिट्टी साथ लेकर आयेंगे व काशी प्रान्त में होने वाली पावन खिण्ड दौड़ के पूर्व समस्त जगहों की मिट्टी समर्पित करेंगे।