Chandauli News: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा डीडीयू जंक्शन पर वितरक जोड़ो यात्रा में चार राज्यों के प्रभारियों का भव्य स्वागत हुआ
पीडीडीयू नगर: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन शिप्रा ट्रेन से वितरक जोड़ो यात्रा झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा चार राज्य के प्रभारी राम रक्षा सिंह व धनबाद अध्यक्ष यदुनाथ मंडल, भागलपुर अध्यक्ष कन्हैया यादव, गया अध्यक्ष विमलेश प्रसाद, आरा अध्यक्ष आनंद सिंह, राहुल सिंह का गगन भेदी नारा लगाकर व अंग वस्त्र देकर शानदार स्वागत किया गया। प्रभारी राम रक्षा सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में जन जागरण के द्वारा मित्र को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है एकता में ही शक्ति है हम लोगों को एक होकर सरकार को अपनी ताकत दिखाना होगा।
उन्होंने कहा की केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार हम लोगों के लिए कोई भी कल्याणकारी योजना नहीं चालू किया है जबकि कई मांग पत्र दिया गया है कोरोना महामारी से अखबार का सेल कम हो गया है इस कारण आमदनी भी कम हो गया है महंगाई चरम सीमा पर है वितरक पलायन कर रहे हैं लोग भुखमरी के कारागार पर हैं सरकार को ध्यान देना ही होगा धनबाद में होने वाले अधिवेशन में आर-पार की आंदोलन की रणनीति बनाया जाएगा स्वागत करने वालों में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अमित कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, कमलेश विश्वकर्मा, राजेश सिंह, मदन यादव, बच्चन राम, विशेश्वर प्रसाद आदि लोग थे।