चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम कर उनका जन्म दिवस मनाया इस दौरान पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में स्थित रक्त कोष में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा रक्तदान महादान होता है दान तो दान होता है चाहे किसी भी चीज का हो अगर किसी का दान किसी की जान बचाता हो तो वह दान महान है इसीलिए तो रक्तदान को महादान कहा जाता है। सीएमओ ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है स्वस्थ व्यक्ति को जरूरतमंदों के सहयोग के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने बताया कि हर वर्ष मोदी के जन्म दिवस पर युवा मोर्चा रक्तदान करता है प्रधानमंत्री जी ने बिना किसी स्वार्थ के देश के लिए काम किया है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में देश का नाम रोशन हो रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारा देश दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है श्री रघुवंशी ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की।
इस मौके पर गोपाल सिंह, दीपक दुबे, अनुज सिंह, सतीश मिश्रा, रत्नेश पाठक, शिवम पाठक, सोनू, विवेक मौर्य, सरवन सिंह, विपिन सिंह, सुनील चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता, विवेक त्रिपाठी, प्रशांत सिंह नोडल प्रधानाचार्य, डा उर्मिला सिंह, डा. सत्यप्रकाश संजय कुमार, अनुरोध राय, ब्रिजेश कुमार, संध्या, राहुल श्रीवास्तव, ज्योति कुमारी, लखेन्द्र प्रसाद, अखिलेश कुमार, अंकज, जय प्रकाश, रजनीश तिवारी आदि उपस्थिति रहे रक्तदान शिविर में कल 28 यूनिट रक्तदान किया गया।