Chandauli News: हापुड़ की घटना के विरोध में शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी, तत्पश्चात तहसील गेट पर पहुंचकर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
चंदौली: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर गुरुवार को पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया इस दौरान अधिवक्ताओं ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसी क्रम में संयुक्त बार एसोसिएशन के तत्वाधान में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला लेकर सदर कचहरी सहित सर्विस रोड पर भ्रमण किया इस दौरान अधिवक्ताओं ने शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात तहसील गेट पर पहुंचकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि हापुड़ की घटना में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। श्री सिंह ने कहा कि लगभग दो माह से न्यायालय भवन की मांग को लेकर अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं लेकिन आज तक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन ही मिला है मांगे पूरी न होने के कारण अधिवक्ताओं का एक दल पैदल न्याय यात्रा लेकर लखनऊ और दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है महामंत्री राजबहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह ने कहा कि हापुड़ की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है लाठी चार्ज में शामिल पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया जाए साथ ही हापुड़ के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादला किया जाए।
श्री सिंह ने कहा कि हापुड़ में लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए एडवोकेट उज्जवल सिंह ने कहा कि मनगढ़ंत कहानी बनकर अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमा को स्पंज किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाए इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, महामंत्री अनिल कुमार सिंह, सत्य प्रकाश केसरी, अनिल सिंह, संतोष सिंह, प्रतिमा, समसुद्दीन, शहाबुद्दीन, सुल्तान अहमद, संजीव श्रीवास्तव, राकेश रतन तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।