चकिया: स्थानीय क्षेत्र बबुरी के विंध्य वैली स्कूल में दिन सोमवार को रामकृष्ण मठ रामकृष्ण मिशन की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनपदीय युवा सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश शुक्ला (एडीजे चंदौली) द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने कहा कि भारत और दुनिया के युवाओं को प्रभावित करने वाले महापुरुषों में स्वामी विवेकानंद एक बड़ा नाम है। उनके शिकागो में वर्ष 1893 में दिए गए भाषण ने उन्हें भारतीय दर्शन और अध्यात्म का अग्रदूत बना दिया। तब से लेकर आज तक उनके विचार युवाओं को प्रभावित करते रहे हैं। आज के दौर में जब युवा नई-नई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, नए लक्ष्य तय कर रहे हैं और अपने लिए एक बेहतर भविष्य की आकांक्षा रख रहे हैं तो स्वामी विवेकानंद के विचार और भी प्रासंगिक हो जाते हैं।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हीरा सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं में शारीरिक शक्ति और समाज सेवा का भाव होने के साथ-साथ बौद्धिक संधान पर भी बल दिया ताकि युवा दोनों प्रकार की दुनिया को भलीभांति समझ सके। उन्होंने सभी के लिए शिक्षा की बात करते हुए कहा, शिक्षा कोई जानकारियों का बंडल नहीं जो दिमाग में रख दिया जाए और जिंदगी भर परेशान करते रहे। आज के युवाओं को उनके बताए गए आदर्श पर चलने की जरूरत है। लक्ष्यविहीन हो रहे आज के भारतीय युवा के लिए जो भौतिक सुख के पीछे भागते हुए मानसिक तनाव और थकान झेल रहा है स्वामी विवेकानंद द्वारा सुझाया गया आध्यात्मिक मार्ग बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। वही आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए विंध्य वैली स्कूल के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से आज के युवाओं को सही मार्गदर्शन प्रदान होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आनंद प्रताप सिंह प्रधानाचार्य शिक्षक/ शिक्षिका सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।