Chandauli News: पुलिस ने चार वारंटियों को पकड़ भेजा जेल
सकलडीहा: कोतवाली पुलिस ने रविवार को चार वारंटियों को पकड़ जेल भेज दिया। इन वारंटियों के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस इनकी तलाश सरगर्मी से कर रही थी। अमीन राय पुत्र खेदारु राय, लवकुश राय पुत्र अमीन राय, पप्पू राय पुत्र जयराम राय निवासी दोदौली और दौलतपुर गांव निवासी महेंद्र पुत्र विक्रमा के खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया था। यह वारंटी कोर्ट के बार-बार नोटिस देने के बाद भी हाजिर नहीं हुए। लिहाजा न्यायालय ने इसे अवमानना मानते हुए पुलिस को गिरफ्तार कर लाने का आदेश दिया। जिस क्रम में कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने पुलिस टीम के साथ इनके घर से धर दबोचा। गिरफ्तार सभी वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया जहा से इनको जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम मे एसआई सुरेश प्रकाश सिंह, महफूज अहमद, शिवमणी त्रिपाठी, लक्ष्मीप्रकाश उपाध्याय, पंकज यादव, श्यामईन्दर मौर्या रहे।