Chandauli News: मोबिल की दुकान में आग लगने पर दुकानें खाली कराने पर हुआ खुलासा, बगैर लाइसेंस के मुगलसराय पुलिस ने बारूद और पटाखे का जखीरा बरामद किया
पीडीडीयू नगर: पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस ने बारूद और पटाखे का जखीरा बरामद किया। इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने किया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से मंगलवार को थाना क्षेत्र के करवट में बड़ी तबाही होने से बच गई।
उन्होंने बताया कि रुचि अग्रवाल पत्नी जगन अग्रवाल निवासी पटेल नगर मुगलसराय की दुकान करवट क्षेत्र में मोबिल की दुकान है उक्त दुकान में किसी कारण से आग लग गई थी इस पर आग बुझाने के लिए अग्नि समन टीम मौके पर पहुंची थी आज पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा अगल-बगल की दुकानों को खाली कराया जा रहा था इसी दौरान रुचि अग्रवाल के बगल वाली दुकान में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ संजोग अच्छा था कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
पुलिस ने दुकान से लगभग 2056 पेटी पटाखा 27 पेटी फुलझड़ी वह 2 बोरी बारूद बरामद किया। उस गोडाउन में रक्खा माल अनवर निवासी मलोखर की है गोदाम मालिक का नाम अनिल अग्रवाल पुत्र स्व गिरधारी अग्रवाल निवासी कैलाशपुरी की है बगैर भंडारण लाइसेंस के इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा करने पर पुलिस दुकान व गोदाम किराए पर देने वालों पर विधिक कार्यवाही कर रही है।