Chandauli News: अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव व डीजी का पुतला फूंक कर किया जोरदार प्रदर्शन
सकलडीहा: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई कार्यवाही को लेकर सकलडीहा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी बार एसोसिएशन के लोगो ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए, तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुये जुलूस निकाल वही तहसील गेट पर प्रदर्शन के दौरान मुख्य सचिव व डीजी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि हापुड़ में जिस प्रकार शांतिपूर्ण धरना दे रहे निहत्थे अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज की गई इस कार्य की हम निन्दा करते है। लाठी चार्ज में कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हुए है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि इस असवैधानिक व नियम विरुद्ध कार्य के लिए हापुड़ डीएम व एसपी का स्थानातरण हो, लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाय, प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर हुए फर्जी मुकदमा वापस लिया जाय, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को तत्काल अमल में लाया जाय, घायल अधिवक्ताओं को समुचित मुआवजा दिया जाय। एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने अधिवक्ताओं की बात शासन तक पहुचाने का भरोसा दिया। इस मौके बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, अजय सिंह, मनोज पाण्डेय, नितिन तिवारी, पंकज कुमार सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, रामअवध यादव, संतोष सिंह, विजय सिंह, सचिदानंद सिंह, सुभाष सिंह, प्रभु पाठक, सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।