Chandauli News: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई के तत्वाधान में 30वां व्यापारी स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
चंदौली: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई के तत्वाधान में रविवार को एक लान में 30वां व्यापारी स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल वह विशिष्ट अतिथि शीश पाल गर्ग ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया तत्पश्चात जनपद के व्यापारियों पदाधिकारी व समाज सेवियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम प्रदान कर स्वागत और सम्मान किया।
मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि व्यापारी समाज के उत्थान के लिए देश व प्रदेश की सरकार लगातार कार्य कर रही है व्यापारी हितों का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। श्री जायसवाल ने कहा कि मैं भी व्यापारी समाज का अभिन्न अंग हूं इसलिए व्यापारियों की समस्याओं से परिचित रहा हूं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों के हर सुख-दुख में बराबर का भागीदार रहूंगा। जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि व्यापारी समाज सदैव अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करता रहा है देश की अर्थव्यवस्था में व्यापारी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है श्री शर्मा ने संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत सोनी को विधायक रमेश जायसवाल ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर मोती जायसवाल, गणेश मद्धेशिया, बबलू सोनी, हरजीत सिंह, दानिश इकबाल, प्रीतम जायसवाल, महेंद्र गुप्ता, अर्चना देवी, राकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय कनौजिया, अशोक कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।