Chandauli News: अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर सदर तहसील के सामने पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंका
चंदौली: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को संयुक्त बार एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह व चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का पुतला लेकर जुलूस की शक्ल में भ्रमण किया तत्पश्चात सदर तहसील के सामने पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि हापुड़ में हुए लाठी चार्ज में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए साथ में हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया जाए।
महामंत्री राजबहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह ने कहा कि प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किया जाए लाठी चार्ज में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए वही अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए। श्री सिंह ने घटना की नायक जांच की मांग की इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव, उज्जवल सिंह, अभिषेक, राकेश रतन तिवारी, संतोष कुमार सिंह, दिलीप त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, सुल्तान अहमद, प्रवीण तिवारी, आशुतोष मिश्रा, संदीप यादव, इमरान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।