Chandauli News: लाखों की लागत से कराए जा रहे कार्यों का सीडीओ ने किया निरीक्षण
सकलडीहा: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरहरा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत में कराए जा रहे मनरेगा अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सभा में 50 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय में सीसी रोड निर्माण, तालाब के किनारे इंटरलॉकिंग का कार्य, बस्ती में सीसी रोड, तालाब पर रिटर्निंग कार्य, मॉडल दुकान का निर्माण, तालाब में घाट सुंदरीकरण का कार्य, एवं अन्य कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब हो की ग्राम प्रधान की पहल पर गांव के चौमुखी विकास को लेकर लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने बताया कि गांव के चौमुखी विकास को लेकर हमेशा कार्य किया जाएगा। अमित सिंह ने कहा कि इस सरकार में जाति भाव से ऊपर उठकर केवल आम जनमानस के हित को लेकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
तहसील क्षेत्र के विकास को लेकर सांसद महेंद्र नाथ पांडे के सहयोग से खेलकूद स्टेडियम, बालिका विद्यालय अन्य महत्वपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं इस मौके पर बीडीओ के के सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, सेक्रेटरी मनोज सिंह, मनोज पांडे, शशिकांत पांडे, एवं ग्रामवासी मौजूद रहेइस अवसर पर खंड विकास अधिकारी धानापुरा विजय कुमार सकलडीहा वीडियो के के सिंह, ADO पंचायत बजरंगी पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, सेक्रेटरी मनोज सिंह, अमरेंद्र सिंह, जेई मनोज पांडे, शशिकांत पांडे, सुनील सिंह मौजूद थे।