Chandauli News: सावन के आखिरी सोमवार को श्री पुष्पेश्वर महादेव का हुआ वार्षिक श्रृंगार एवं भंडारा का आयोजन
पीडीडीयू नगर: अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित श्री पुष्पेश्वर महादेव का 8वां वार्षिक श्रृंगार व भंडारा का आयोजन कांवरिया सेवा संघ समिति के तत्वाधान में दिन रविवार आयोजित किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम बाबा का रुद्राभिषेक का पूजन संपन्न करने के बाद भव्य श्रृंगार व भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के मुख्य पुजारी अन्नु पांडेय ने बताया कि श्री पुष्पेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना सन् 1977 में किया गया था, जिसके संस्थापक स्व एन.के शर्मा द्वारा किया गया था। यह मंदिर लोगो का आस्था का केंद्र बना हुआ है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार को दर्शन पूजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिससे किसी को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
उन्होंने बताया साप्ताहिक प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया जाता है और बताया की बाबा की कृपा से इस वर्ष 8वां श्रृंगार एव भंडारा का आयोजन किया गया और आगे भी इनके आशीर्वाद से मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से जितेंद्र गुप्ता, संजू सिंह, संतोष यादव, कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रदीप शर्मा, धर्मेंद्र, शंकर तिवारी, पियूष सिंह, गुड्डू, पप्पू सिंह, अखिलेश, अमन, अभिषेक, आशुतोष, मन्नू, रवि, शुभम, विनय, रवि, लालू, अजय, गुंजन, नीरज, भरत, राजू सहित संस्था के समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।