चंदौली: मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेताओं ने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार वह किसान की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज का प्रत्येक तबका परेशान है किसान की जमीनों का अधिग्रहण किया जाना गलत है।
उन्होंने कहा कि किसान की जमीनों का मुआवजा देकर ही अधिग्रहण किया जाए। विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज आम जनता त्रस्त है महंगाई के चलते गरीबों के घर में 2 वक्त का चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया बेरोजगारी की समस्या से युवा परेशान है सरकार द्वारा किए गए वादा पूरा न होने के कारण युवा कुलथिक मानसिकता के शिकार हो रहे हैं। विधायक ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर किसान की जमीनों का बिना मुआवजा दिए बिना अधिग्रहण किया जाना गलत है। उन्होंने किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की कहा कि नहरों में पानी न होने के कारण किसान की फसल सूख रही है लेकिन सरकार के प्रतिनिधि नहरों में पानी छोड़े जाने का दावा कर रहे हैं।
पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है किसान युवा व्यापारी सभी परेशान है। श्री सिंह ने कहा कि नहरो की साफ सफाई न होने के कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है एक तरफ बीजेपी सरकार किसानों का आय दोगुना करने की दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ किसान अपनी फसल को बचाने के लिए परेशान है। पानी के अभाव में खेतों में खड़ी फसल सूखने के कगार पर है श्री सिंह ने कहा कि विश्व प्रदेश में महंगाई से गरीब मजदूर व मध्यमवर्गीय परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है महंगाई पर अंकुश लगाने में सरकार पूरी तरह से फेल है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।