सकलडीहा बुधवार को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग कर भारत ने इतिहास रचने का कार्य किया है वहीं परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने इसको लाइव देख काफी उत्साहित रहे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम पर प्रधानाध्यापक हिमांशु कुमार पाण्डेय की देख- रेख में आईसीटी कक्ष में शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं ने बैठकर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लाइव देखा।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने संबंधित विषय पर शिक्षकों से प्रश्न भी पूछा जिस पर प्रधानाध्यापक हिमांशु कुमार पांडे ने छात्र-छात्राओं के जिज्ञासा को उत्तर के माध्यम से जानकारी देते हुए शांत किया वही प्रधानाध्यापक हिमांशु कुमार पांडे ने कहा कि इस तरह की जानकारियां छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में बेहद ही कारगर होगी आज के प्रवेश में आधुनिक उपकरणों के बारे में एवं आधुनिक शिक्षा एवं बदलते परिवेश की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है जिससे कि छात्र-छात्राओं के अंदर देश के प्रति भाव के साथ-साथ समर्पण की भावना बढ़ सके। इस मौके पर छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।