चंदौली
Chandauli News: पोस्ट मास्टर की ट्रेन से कटकर हुई मौत
सकलडीहा: सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर उसरी गांव के समीप मंगलवार को ट्रेन से कट कर पोस्ट मास्टर की मौत हो गयी जानकारी के अनुसार सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर निवासी सतीश चंद्र 55 वर्ष की मंगलवार की अलसुबह डाउन लाइन खंभा न0 741/26 के समीप ताड़ीघाट ट्रेन से कट कर मौत हो गई। वही परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
मौके पर सूचना मिलते ही सकलडीहा कोतवाली व जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विदित हो कि मृतक के तीन पुत्र अमित रंजन अमरेश रंजन विनोद व एक पुत्री सुमन सौरभ है। मौके पर एसआई महफूज खान जीआरपी विक्रमा राम, राहुल कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।