Chandauli News: उज्जवला योजना बैंक खाते को आधार से लिंक की अवधि 31 अगस्त: जिला पूर्ति अधिकारी
सकलडीहा: चन्दौली शासन की अति महत्वपूर्ण आकांक्षी योजना उज्जवला गैस योजना मैं आधार नंबर को लिंक करने की तिथि शासन स्तर पर बढ़ा दी गई है वहीं योजना धारकों को राहत प्रदान करते हुए शासन ने इसकी तिथि बढ़ाते हुए समस्त गैस वितरकों को निर्देश जारी कर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
उज्जवला गैस योजना से संबंधित जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,91,290 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष 1,63,091 लाख लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान आधार कार्ड आधारित उनके आधार लिंक खाते में किया जा रहा है अवशेष 28,199 उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रांसफर कम्प्लाइंट के माध्यम से सब्सिडी का वितरण किया जा रहा है विभाग की तरफ से बीसीटीसी लाभार्थियों के बैंक खाते के आधार को लिंक करने हेतु निर्देश दिया गया है ताकि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में पारदर्शिता के तौर पर हस्तांतरित हो सके।
सकलडीहा भारत गैस एजेंसी संचालक राजबहादुर सोनकर ने बताया कि जिस गैस उपभोक्ता का खाता आधार नंबर से लिंक नही हो पाया है वह संबंधित गैस एजेंसी अथवा अपने बैंक से संपर्क कर अपने बैंक में आधार लिंक 31 अगस्त के पूर्व करा ले जिससे उज्ज्वला के लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी हुए गैस की सब्सिडी प्राप्त हो सके।