Chandauli News: शिकायती निस्तारण में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम व एसपी
सकलडीहा: शिकायतकर्ता के बार-बार प्रार्थना पत्र देने पर शासन हुआ गंभीर शनिवार को सकलडीहा तहसील सभागार में डीएम और एसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस में कुल 127 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया समाधान दिवस खत्म होने पर जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे एवं एसपी डॉ अनिल कुमार ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए शासन के निर्देश पर शिकायती प्रार्थना पत्रों के पुनः बार-बार शिकायत आने पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही करने की बात कही।
जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे ने सभागार में मौजूद तीनों विभाग के कर्मचारियों को शिकायती प्रार्थना पत्रों में मिल रही लापरवाही की शिकायत को लेकर कहा कि किसी भी फरियादी द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर दूसरे विभाग का कार्य बताकर हुए अक्सर निस्तारण करने में हीलाहवाली की जाती है जबकि थाना दिवस, तहसील दिवस एवं जिले स्तर पर अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश का स्थानीय स्तर पर पालन करने में खुली लापरवाही बरती जाती है। जमीनी संबंधी विवाद के शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर तीनों विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी सामंजस्य बनाकर दोनों पक्षों के समक्ष स्थलीय निरीक्षण कर गुण दोष के आधार पर शिकायती प्रार्थना पत्र को निस्तारित करने का कार्य करें एवं निस्तारण के समय दोनों पक्षों के साथ फोटो खींचकर एवं आख्या के संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं जिला स्तर पर अवगत कराने का कार्य करें। शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को लेकर जिले स्तर पर कड़ी मॉनिटरिंग की जाएगी अगर निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं एसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस राजस्व विभाग का बहाना बनाकर बचने का कार्य करती है ऐसी स्थिति में आगे चलकर बड़ी घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं एवं अनावश्यक रूप से मारपीट की घटनाओं की शिकायत देखने एवं सुनने को मिलती है। ऐसे मामलों में राजस्व कर्मियों के साथ संपर्क स्थापित कर शिकायती प्रार्थना पत्रों को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराएं। शासन की मंशा के अनुसार जनमानस की समस्याएं जब स्थानीय स्तर पर समाप्त होने लगेगी तो फरियादियों को जिले स्तर पर चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। निस्तारण में लापरवाही की शिकायतें फरियादियों द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही हैं वही आइजीआरएस पर शिकायतों को संज्ञान में लेकर गंभीरता पूर्वक त्वरित निस्तारण कर निक्षेपित करने का कार्य किया जाए। इस मौके पर सीएमओ, पीडीडी, डीडीओ, सीओ राजेश कुमार राय, एसडीएम मनोज पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, तहसीलदार विकास धर नायब तहसीलदार अमित सिंह, आरिफ अंसारी खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, केके मिश्रा, बीडीओ के के सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे, वन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।