चंदौली: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गांधीनगर में स्थित सूर्या जूनियर हाई स्कूल के परिसर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत माटी को नमन वीरों का वंदन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परिसर के खाली स्थान पर पौधारोपण कर मिट्टी को नमन किया वहीं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। विजेता छात्रों को प्रधानाचार्य राधे श्याम पाल ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
श्री पाल ने कहा कि भारत वीरों की भूमि है स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में देश के वीर सपूतों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर हमें स्वतंत्रता दिलाई प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा मेरी माटी मेरा देश देश के लोगों में प्रेम की भावना जागृत करने का प्रयास है। अपनी मातृभूमि की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। पौधरोपण के साथ ही उसकी अच्छी प्रकार से देखभाल करें ताकि वह एक विशाल वृक्ष बन सके।
श्री पाल ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व कर्तव्य है पेड़ पौधों पर ही मानव और जीव-जंतुओं का जीवन आधारित है उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि अपने जन्मदिन पर किसी खाली स्थान पर एक पौधा अवश्य रोपित करें साथ में उसकी देखभाल भी करते रहें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।