Chandauli News: वीर सपूतों व महान स्वतंत्रता सेनानियों के बदौलत हम लोग आजाद भारत में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहे: लक्ष्मीकांत अग्रहरि
चंदौली: 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित पूरे जनपद में जनपद में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया इस दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी इस विद्यालय के बच्चों द्वारा नगर में तिरंगा प्रभात फेरी यात्रा निकाली गई, साथ ही तिरंगा झंडा फहराया गया। इसी क्रम में पंचायत के वार्ड नंबर 12 गौतम नगर में शुभम लांच के समीप डिजनीलैंड मेला लगाया गया है मंगलवार को मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने ध्वजारोहण किया वही मेला परिसर में एलबीएस इंटर कॉलेज वह फोनिक्स स्कूल के बच्चों सहित अन्य बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया।
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा की 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था आजादी के इस सफर में देश के अनगिनत वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है आज वीर सपूतों व महान स्वतंत्रता सेनानियों के बदौलत हम लोग आजाद भारत में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहे हैं श्री अग्रहरि ने कहा कि जिला मुख्यालय पर डिजनीलैंड मेला का आयोजन नगर सहित अन्य लोगों के लिए मनोरंजन का अच्छा साधन है। जहां सभी लोग अपने बच्चों तथा परिवार के साथ पहुंचकर मेला का आनंद उठा रहे भागदौड़ भरी जिंदगी में इस प्रकार का आयोजन किया जाना सराहनीय है उन्होंने स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
एलबीएस इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सारिका मैडम ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं विद्यालय द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने का प्रयास किया जाता है। प्रबंधक नईम खान ने कहा कि नगर वासियों के मनोरंजन के लिए डिजनीलैंड मेला का आयोजन किया गया है श्री खान ने बताया कि डिजनीलैंड मेला के माध्यम से कई परिवार को रोजी-रोटी का साधन मुहैया करा रहा है इसके अलावा आसपास के लोगों को भी लाभ मिल रहा है बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार के आकर्षण झूले के साथ ही हैरतअंगेज कारनामा कलाकारों द्वारा मौत के कुआं में दिखाई जा रहा है। इस अवसर पर मनोज अग्रहरी, प्रदीप अग्रहरी, अज्जू खान, अशोक कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।