Chandauli News: फरियादियों की समस्याओं में सहयोग कर पुलिस की कार्यशैली को लेकर उत्कृष्टता का परिचय देने की बात कही: कोतवाल


सकलडीहा: 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सकलडीहा कोतवाली परिसर में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य संघ समस्त पुलिसकर्मियों ने ध्वजारोहण कर पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को उद्बोधित किया इसके बाद मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण उपस्थिति में कराया गया।


श्री मौर्य ने कहा कि देश के वीर सपूतों से प्रेरणा लेते हुए देश प्रदेश के विकास में योगदान देना चाहिए वही आम जनमानस की सेवा में तत्पर रहते हुए फरियादियों की समस्याओं में सहयोग कर पुलिस की कार्यशैली को लेकर उत्कृष्टता का परिचय देने की बात कही वहीं आम जनमानस से अपील करते हुए लोगों से देश के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही पुलिसकर्मियों से कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर कस्बा प्रभारी शिव मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद, महफूज अहमद, मीरा यादव, सीसीटीएनएस संदीप मौर्य, दीवान संदीप पाण्डेय, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।