Chandauli News: स्वतंत्रता दिलाने में अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी, देश की एकता अखंडता वह सौहार्द को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य: छत्रवली सिंह
चंदौली: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाल लोगों को जागरूक किया वही सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालय पर कार्यालय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में ध्वजारोहण किया नगर पंचायत के परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रवली सिंह ने कहां की देश को स्वतंत्रता दिलाने में अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी देश की एकता अखंडता वह सौहार्द को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है शहीदों की कुर्बानी को पूरा देश सदैव याद रखेगा आज उन्हीं की बदौलत हम लोग आजाद भारत में 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने आजादी के अमृत काल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर पंचायत के परिसर में पौधारोपण भी किया।
अपर जिला पंचायत अधिकारी अशोक कुमार मद्धेशिया ने कहा कि देश को आजाद करने में हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी देश का तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है देश में एकता वह अखंडता को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखें यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार सिंह, पुष्कर कुमार, शुभामा हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।