Chandauli News: दिव्यांग बच्चों संग तहसील अधिकारियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
सकलडीहा: 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं स्कूलों, कालेजों, सरकारी कार्यालयों, पर ध्वजारोहण कर हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया. इसी क्रम में सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम खड़ेहरा स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों संग तहसील अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। दृष्टबाधित बच्चों के उत्सवर्धन हेतु एसडीएम मनोज पाठक, ओ सी मुगलसराय बिराग पाण्डेय, तहसीलदार विकासधर, नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी, नीरज चतुर्वेदी अधिकारियों ने पहुंच बच्चों के बीच कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गाने पर डांस एवं किशोरियों द्वारा बालिकाओं पर आधारित सामाजिक कुरीतियों को लेकर नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए गए जिसने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम मनोज पाठक ने कहा कि समाज में दिव्यांगता को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए आज ऊंचे ऊंचे पदों पर भी ऐसी प्रतिभाएं देश का नाम रोशन कर रही है।
किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बालिकाएं बालकों से कहीं आगे देखने को मिल रही है विश्व पटल पर किशोरिया अपने मेहनत की बदौलत एक मुकाम हासिल कर खुद की पहचान बनाने में सफल हुई है इस मौके पर ओसी मुगलसराय बिराग पांडे, तसीलदार विकास धर, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, आरिफ अंसारी, पत्रकार अमित कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, संस्था निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश, संस्था सहित किशोरिया संध्या यादव, कविता, चिंतामणि, कालिंदी, सांभा, अकाश मौर्य एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे संचालन कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार ने किया।