Chandauli News: तिरंगे की आन-बान और शान की रक्षा करना हम सभी लोगों का दायित्व है।- राजबहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल
चंदौली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंदौली सदर तहसील परिसर में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार वह सिविल के द्वारा जिला जज सुनील कुमार के उपस्तिथि में तहसील परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह वह महामंत्री राजबहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान कर तिरंगे को सलामी दी अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि तिरंगा झंडा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है इस की गरिमा को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। जिला जज सुनील कुमार ने सभी जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
महामंत्री राज बहादुर सिंह ट्विंकल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे देश के अनगिनत वीर सपूतों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर संघर्ष किया आज उन्हीं की बदौलत हम सभी लोग आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि तिरंगे की आन बान शान की रक्षा करना हम सभी लोगों का दायित्व है आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने में सभी लोग मिलजुल कर प्रयास करें ताकि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखा जा सके इस अवसर पर सिविल बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, महामंत्री अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह, पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री संजीव श्रीवास्तव, पंचानंद पांडे, समसुद्दीन, राकेश रतन तिवारी, जन्मेजय सिंह, धनंजय सिंह, मुरलीधर, सत्यप्रकाश केसरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।