सकलडीहा: आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के क्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत महानिदेशक के आदेश निर्देश के क्रम में रविवार को परिषदीय विद्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के बीच तरह-तरह की कलाकृतियां बनाई गई। इसी के साथ प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अन्य प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर बच्चों के बीच वितरित की गई। जिसके तहत सकलडीहा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय तेनुवट, प्राथमिक विद्यालय नंबर वन, कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 के साथ ब्लाक के कई परिषदीय विद्यालय पर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
वहीं इन कार्यक्रमो में बच्चों के साथ अभिभावकों की भी उपस्थिति दर्ज कराई गई। कस्बा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ अभिभावकों से भी हर घर तिरंगा के क्रम में जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा देशभक्ति गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने अनेकों प्रकार के देशभक्ति गीत शिक्षकों और अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत किया। इस अवसर पर फाफ़ा साहब भारती, जानकी देवी, जरीना जहां खातून, जमीला खातून, विभा, मोनिका यादव, ताहिरा बेगम, सुमन दीक्षित, मीनू, शेफ्ता शाहीन, शबनम बानो, हिमांशु पांडेय, आशुतोष आनंद, नेहा मिश्रा, दुर्गा प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद के साथ अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।