सकलडीहा: शुक्रवार को सकलडीहा कस्बा के तहसील समीप श्रीकृष्ण टूर एंड ट्रैवल नाम से दुकान संचालक द्वारा बिना किसी पंजीयन के अवैध रूप से रेलवे का टिकट बनाने के आरोप में आरपीएफ क्राइम टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग द्वारा अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कस्बा सकलडीहा के तहसील समीप स्थित श्रीकृष्ण टूर एंड ट्रैवल दुकानदार द्वारा अवैध रूप से लंबे समय से रेलवे टिकट बनाने का की शिकायत रेलवे पुलिस को मिल रही थी।
जिस पर रेलवे पुलिस द्वारा एक माह पहले ही चेतावनी दिया गया था चेतावनी को दरकिनार करते हुए उक्त दुकान संचालक विजय राय द्वारा रेलवे के अवैध टिकट बनाने का कार्य किया जा रहा था जिस पर छापेमारी करते हुए रेलवे पुलिस की क्राइम टीम ने कुल 7 अवैध टिकट बिना किसी वैध प्रमाण के जारी पाया जिस पर दुकान में रखें कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू जब्त करते हुए दुकान संचालक को अपने साथ ले गए इस कार्रवाई को लेकर कस्बा सकलडीहा में खलबली मचा हुआ है।
बताते चलें कि कस्बा सकलडीहा में अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने का गोरख धंधा लंबे समय से चल रहा है जिसको लेकर रेलवे पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी कर पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकी है। इसके बावजूद भी अवैध रूप से रेल टिकट बनाने का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है क्राइम टीम प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर यह कार्यवाही की गई है।