पीडीडीयू नगर: जर्मनी में 28 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित आठवें वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स 2023 बिहार के संतोष कुमार ने एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने पर बृहस्पतिवार को बिहार जाते समय अलीनगर स्थित न्यू प्रिपवेल कोचिंग संस्थान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें न्यू प्रिपवेल कोचिंग क्लासेंज, निर्भय सेना, नंद बॉक्सिंग अकैडमी व न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।
उद्बोधन में संस्था के निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।” यह मिसाल कायम करके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सन्तोष कुमार ने दिखाया है हमारी संस्था इन्हें सम्मानित कर गर्व महसूस कर रही है। इसलिए पूरे मनोयोग से तैयारी करें और सफ़लता निश्चित रूप से आप के कदम चूमेंगी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लाल बहादुर सर, बीआरपी समावेशी शिक्षा बारुण, डॉ शौक़त सिद्दीकी सर बीएड, विभागाध्यक्ष, विश्वनाथ पीजी कॉलेज, सुनील कुमार रेलकर्मी व निर्भया सेना उत्तर प्रदेश सदस्य श्रीमती अमृता, नन्द बॉक्सिंग अकेडमी व स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ चंदौली कुमार नन्द जी, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, विवेक पटेल, चंदन गिरी सर, कमलेश जी बॉक्सर, अमन चौहान, अभिषेक कुमार, शिवांशु जी, मुलायम जी।