सकलडीहा: कहते हैं लड़कियां लक्ष्मी की अवतार होती हैं, और उनकी सेवा ईश्वर की सेवा होती है। यह लाइनें बालाजी चाइल्ड केयर सेंटर के ऊपर सटीक बैठती नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार कस्बा सर्कल बालाजी चाइल्ड केयर सेंटर के प्रबंधक डॉ धीरज जायसवाल ने बताया कि अंत्योदय लाल राशन कार्ड धारक परिवार के बच्चियों का नवजात शिशु सघन चिकित्सा (एनआईसीयू), रेडिएंट वार्मर, नियोनेटल रिससीटेटर, सी-पैप वेन्टीलेटर, नेबुलाइजर, एवं एंबुलेंस की सेवाएं पूरी तरह से निशुल्क तथा दवाओं को लेकर इलाज किया जाएगा।
बालाजी चाइल्ड केयर सेंटर प्रबंधक डॉक्टर धीरज जायसवाल ने बताया कि बच्चियों के पैदा होने पर परिवार में अभी भी भ्रांतियां देखने को मिलती हैं, वही एक छोटे से प्रयास से लाल कार्ड परिवार की बच्चियों को इलाज में निशुल्क सेवा करने को लेकर हॉस्पिटल समर्पित रहने का कार्य करेगा। इस कार्य को लेकर कस्बा सहित आसपास के गांव में खूब प्रशंसा की जा रही है। वहीं विभागीय अधिकारियों ने भी इस कार्य को सराहा है, सामुदायिक अधीक्षक संजय यादव ने इस तरह के सहयोग की बात को लेकर सराहनीय कदम बताया है।