Chandauli News: “मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान” के क्रम में कोतवाली परिसर में सीओ ने दिलायी शपथ
सकलडीहा: कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के लिए आयोजित कार्यक्रमों में “मेरी माटी मेरा देश” हर घर तिरंगा को उत्साहित ढंग से मनाने के लिए शासन के निर्देश पर पंचप्रण दिलाया गया। इस पंचप्रण के पालन के लिए क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं कोतवाली में तैनात सभी सुरक्षाकर्मीयो ने पंचप्रण की शपथ ली। शपथ के दौरान क्षेत्राधिकार राजेश कुमार राय ने शपथ दिलाते हुए विकसित भारत का लक्ष्य, दूसरा गुलामी के हर अंश से मुक्ति, तीसरा अपनी विरासत पर गर्व, चौथ एकता एवं एकजुट तथा पांचवा नागरिको में कर्तव्य की भावना है।
पंचप्रण का सभी सरकारी कार्यालयों में 9 अगस्त के दिन शपथ लिया गया। पंचप्रण के शपथ के लिए शासन द्वारा निर्देश भी जारी किया गया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के लिए आयोजित कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त को सभी कार्यालयों में विभाग के अधिकारी द्वारा मातहत कर्मचारियों को पंच प्रण का शपथ दिलाया जाएगा।इस अवसर पर इस अवसर पर सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या दरोगा चौकी प्रभारी डेढ़ावल सुरेश सिंह, चौकी प्रभारी नई बाजार सुनील मिश्रा, कस्बा प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी, मीरा यादव, एवं कांस्टेबल मौजूद रहे।