Chandauli News: नगर पालिका परिसर में आउट सोर्सिंग सफाई कर्मीयों ने 5 माह के बकाए वेतन को लेकर जमकर काटा बवाल


पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका परिषद कार्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों ने सोमवार को ढाई घंटे तक जमकर बवाल काटा। नगर पालिका परिसर में अधिशासी अधिकारी की खड़ी गाड़ी पर नगर का कूड़ा फेंककर अपना विरोध प्रदर्शन किया। अधिशासी अधिकारी के शोषणात्मक रवयिए से आजिज़ आकर 5 माह के बकाए वेतन की माँग को लेकर पीएफ कटौती व ईएसआई कार्ड की माँग करते-करते धैर्य जवाब दे गया और आउट सोर्सिंग सफाईकर्मीयों ने किया हड़ताल पूरे शहर की सफ़ायी ठप अधिकारी मस्त जनता हुई त्रस्त।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुगलसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने मध्यस्थता करके कर्मचारियों को शांत कराया। अधिशासी अधिकारी के आश्वासन पर आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने अपना हड़ताल वापस लिया अधिशासी अधिकारी ने आउट सोर्सिंग सफाईकर्मीयों को दो माह का वेतन इसी माह में त्योहार से पहले दिलाने का आश्वासन दिया। मुगलसराय नगर पालिका परिषद के आउटसोर्सिंग के 292 कर्मचारियों का वेतन पिछले 5 महीने से नहीं मिला। वेतन के लिए कर्मचारियों ने 5 अगस्त को नगर पालिका का घेराव किया था।