Chandauli News: 3 नफर वारंटीओं को सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल
सकलडीहा: सकलडीहा न्यायालय में लंबे समय से चल रहे वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ को लेकर पुलिस सख्त दिखाई दे रही है वही नवागत पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने को लेकर मातहतों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। शांति व्यवस्था में खलल डालने एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने पहले दिन ही बैठक कर समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने एवं निष्पक्ष कार्यशैली अमल में लाने को लेकर सचेत कर दिया है।
इसी क्रम में सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने संजय पुत्र निठोहर 38 वर्ष, संतोष पुत्र लालजी 34 वर्ष, विक्की पुत्र जंगी 52 वर्ष, समस्त निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा को विभिन्न धाराओं में चल रहे वांछित अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश पर घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सकलडीहा प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी सुरेश प्रकाश सिंह, दरोगा केदार राम, कांस्टेबल पंकज यादव, मोहन सैनी, अरविंद सिंह इत्यादि पुलिसकर्मी रहे।