Chandauli News: जेल में सजा काट रहे माता-पिता के बच्चों को सरकार द्वारा दिया जा रहा प्रतिमाह ढाई हजार रूपए- राज्यमंत्री

चंदौली: राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को पीडीडीयू नगर स्थित बाल संरक्षण गृह का निरीक्षण किया इस दौरान बाल शिशु गृह में खामियां पाई गई इस पर अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने नाराजगी व्यक्त की मुख्यालय स्थित डाक बंगला पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी दी श्री शर्मा ने कहा कि डीडीयू नगर स्थित बाल शिशु गृह की जांच में खामियां उजागर हुई है बच्चों का भविष्य खराब ना हो इसलिए संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

श्री शर्मा ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में मलेरिया की दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है ताकि मच्छरों का प्रकोप न बड़े उन्होंने कहा कि बच्चों मे आई फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि अस्पताल में दवा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोरोना कॉल मैं अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकार गंभीर है ऐसे बच्चों को सरकार द्वारा ₹4000 प्रति महीने के साथ पठन-पाठन के लिए लैपटाप का वितरण भी किया जा रहा है साथ ही जो बच्चे भीख मांगने का कार्य कर रहे हैं उन्हें शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
श्री शर्मा ने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता सजा काट रहे हैं ऐसे बच्चों को भी सरकार द्वारा प्रतिमाह ढाई हजार रूपए दिया जा रहा है राज्य मंत्री ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा के तहत गरीब बच्चों का नाम उनका यदि प्राइवेट विद्यालय नहीं ले रहे हैं जो ऐसे विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए कहा कि बाल संरक्षण इकाई को त्रिस्तरीय बनाया जा रहा है ताकि बच्चों का संरक्षण करने के साथ उनका विकास भी हो सके इसके अलावा राज्य मंत्री ने अधिकारियों से बैठक कर सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का निर्देश दिया श्री शर्मा ने कहा कि जनपद के विद्यालयों में बच्चों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारतीय, सीएमओ डॉ वाईके राय, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य, बाल एवं महिला कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार, श्रम विभाग अधिशासी अधिकारी महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।