Chandauli News: घायल युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
सकलडीहा: सकलडीहा गुरुवार की बीती रात कोतवाली अंतर्गत ग्राम बथावर निवासी अरविंद कुशवाहा 35 वर्ष की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार बथावर निवासी एवं गोविंद जनरल स्टोर संचालक अरविंद कुशवाहा सायंकाल अपने घर से सकलडीहा किसी काम से आया हुआ था। वही घर वापस आते समय बथावर अखाड़ा के समीप गांव के लोगों को घायल अवस्था में मिला आनन-फानन में आसपास के लोग तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा ले आए हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पोस्टमार्टम होने के बाद ट्रामा सेंटर द्वारा मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।
मौत की खबर सुनते ही पिता परशुराम कुशवाहा पत्नी शीला देवी एवं दो बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया गांव के लोगों के अनुसार मृतक अरविंद कुशवाहा बहुत ही मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव का था। अपने स्वभाव को लेकर वह अपने गांव में खास लोकप्रिय था विगत प्रधान पद के उम्मीदवार भी रहा पत्नी शीला देवी बदहवास स्थिति में है प्रधानपति अर्जुन मौर्या ने बताया कि अरविंद कुशवाहा की मौत की खबर पूरे गांव के लिए एक सदमा के रूप में है सूत्रों की माने तो मृतक के घायल मामले को लेकर संशय बना हुआ है जिसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं।