Chandauli News: सकलडीहा तहसीलदार ने मानवता की मिशाल पेश कर जिले के लोगो का दिल जीता
सकलडीहा: सकलडीहा तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल आम जनमानस की अवधारणा होती है कि सरकारी अधिकारी आम जनमानस की समस्याओं को लेकर लापरवाह रहते हैं लेकिन सकलडीहा तहसीलदार ने मानवता की मिसाल पेश कर इस अवधारणा को बदलने का कार्य किया है। जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गुरुवार को बलुआ में बाढ़ आपदा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सम्मिलित होने के लिए तहसीलदार सकलडीहा विकास धर डूबे जा रहे थे।
चंदौली सैदपुर मार्ग पर मथेला के समीप कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठा दिखाई दी जिस पर तहसीलदार ने अपनी गाड़ी को घुमवाकर घटनास्थल पर पहुंचे जानकारी लेने पर पता चला कि बाइक सवार बरठी निवासीनी महिला गिरकर बदहवास स्थिति में पड़ी हुई है। जिस पर तत्काल तहसीलदार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायल महिला को एंबुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया गया एवं महिला के साथ 3 वर्ष की बालिका जिसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था उसको अपनी गोद में लेकर दुलार प्यार करते हुए चुप कराने लगे इस नजारे को देख आसपास के लोगों ने इस कार्य को लेकर तहसीलदार की खूब सराहना की वही सामुदायिक केंद्र पहुंच महिला से कुशलक्षेम पूछते हुए परिवार को सूचना दी तथा महिला को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
सकलडीहा तहसील तैनात तहसीलदार विकास धर दुबे विभागीय कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि देते हैं शायद इसी कार्यशैली को लेकर पूरे जनपद में जाने जाते हैं चाहे वह किसी गरीब परिवार की मदद हो, चाहे वह किसी बालिका को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्या को दूर करने का कार्य हो अपनी बातचीत में तहसीलदार विकास धर ने बताया कि विभागीय कर्तव्यों के साथ-साथ सामाजिक कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए जिससे समाज और देश को एक नई दिशा मिल सके।