Chandauli News: नगर वासियों की सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व, शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का करें सहयोग
चंदौली: चंदौली पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर बुधवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार वह क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने नगर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की बताते चलें कि नवागत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया तत्पश्चात अधीनस्थों संग बैठक कर कानून व्यवस्था बनाए रखने वह अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
एसपी के निर्देश पर बुधवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने कहां की नगर वासियों की सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।