Chandauli News: चंदौली नवागत एसपी अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर अपनी प्राथमिकताओं से पत्रकारों को अवगत कराया
चंदौली: चंदौली नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया इस दौरान प्रेस वार्ता कर अपनी प्राथमिकताओं से पत्रकारों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी भ्रष्टाचार में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि सार्वजनिक सड़क पर इसी प्रकार का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही तस्कर अपराधी वह चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही होगी।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि जनता और पुलिस का संबंध अच्छा बना रहे इसके लिए थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने की बात कहीं। एसपी श्री अनिल कुमार ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।